पन्ना , पन्ना सतना मार्ग पर जनवार के पास सीमेंट से भरा हुआ एक ट्रक पलट कर खाई में गिर गया,गिर जाने के कारण ट्रक के अन्दर चालक बुरी तरह से फंस गया लोगों ने इस घटनाक्रम कि सुचना पुलिस थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना को दी गई , सुचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर दल-बल के साथ पहुंची । और ट्रक में फंसे हुए चालक को कड़ी मस्क़त के बाद वाहर निकाला
पन्ना ब्यूरो चीफ
एम एम शर्मा