पत्नी ने शराबी पति की पत्थर से सिर कूटकर की निर्मम हत्या ।

पत्नी ने शराबी पति की पत्थर से सिर कूटकर की निर्मम हत्या ।

*यूपी शाहजहाँपुर*

*थाना रोजा के ग्राम हथौड़ा बुजुर्ग में पत्नी ने पति का ईंट पत्थर से सिर कूटकर की निर्मम हत्या ।*

*पति पत्नी के बीच आये दिन झगड़ा होता रहता था ।*

महिला का पति सत्यपाल हथौडा में स्टेडियम में काम करता था पति शराब का आदी था । शराब पीकर जब वह घर आता था तो पत्नी शराब पीने से मना करती थी तो दोनों के बीच झगडा होता था इस लिये सत्यपाल के बच्चे एक लड़का एक लडकी अपनी दादी के पास रहते है और सत्यपाल और उसकी पत्नी दूसरे मकान मे अलग रहते थे । आज दोनों के बीच घर के अन्दर काफी झगड़ा हुआ पत्नी वीडियो में कह रही है कि पति सत्यपाल ने लाठी से मारा पीटा तथा गर्दन काटने की बात कह रही है । पत्नी ने अपने पति सत्यपाल को घर के अन्दर से खींचकर बाहर गेट पर उसे गिरा दिया तथा पत्नी ने पति के सीने पर बैठकर पति के सिर को पत्थर से कूटकर निर्मम हत्या कर दी तथा अपने हाथ से उसका भेजा निकालकर बाहर फेंक दिया । सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर आ गयी पुलिस ने निर्दयी बदहास पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया ।

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment