हटा सिविल अस्पताल में मंगलवार देर शाम को पत्नी का प्रसव कराने आए युवक |

संवाददाता रोहित पांडे की खास रिपोर्ट

हटा सिविल अस्पताल में मंगलवार देर शाम को पत्नी का प्रसव कराने आए युवक ने दाई के साथ दारू के नशे में अभद्रता,मारपीट कर दी,घटना से नाराज दाई ने युवक की चप्पलों से पिटाई की , डॉक्टरों द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी दी थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय , एस आई नागेंद्र परिहार, गौरव मिश्रा सहित टीम अस्पताल पहुंची जहां शराबी को घायल अवस्था में अस्पताल की छत से पकड़ा जहां उसकी दबाई कराकर मामला विवेचना में लिया है दाई द्वारा हटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, विवाद के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है मारपीट के वीडियो भी सामने आए हैं।
दाई कमलरानी का आरोप है युवक पत्नी का प्रसव कराने अस्पताल आया जो कि शराब के नशे में लेबर रूम में घुसने लगा,दाई ने जब पुरुषों के प्रवेश वर्जित बताकर रोका तो युवक गालीगलौज कर दाई को मारने लगा बाद में दाई ने शराबी युवक की जमकर खबर की और चप्पलों से पिटाई की. अस्पताल प्रबंधन को घटना बताने के बाद पीड़ित दाई हटा पुलिस थाना पँहुची और रिपोर्ट दर्ज कराई,हटा थाना पुलिस ने आरोपी चंद्रभान अहिरवार पिता सुंदरलाल अहिरवार पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment