जहां एक ओर भारत के बच्चे भी राष्ट्र गान सुनकर सावधान की स्थिति में खड़े हो जाते हैं वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यादव एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के समय नमस्कार करते और हंसते हुए नजर आए। इस दौरान वे अपने मुख्य सचिव दीपक कुमार से बात भी कर रहे थे। जब दीपक कुमार ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो भी नीतीश कुमार ने बातचीत जारी रखी..
इस घटना के बाद, विपक्षी दलों ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, “कम से कम कृपया राष्ट्र गान का तो अपमान मत करिए मुख्यमंत्री जी।”
जब तक राष्ट्रीय गान चल रहा था तब तक नीतीश कुमार इधर-उधर देख रहे थे और राष्ट्रगान खत्म होने से पहले ही दोनों हाथ जोड़कर लोगों को अभिवादन करते नजर आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह हरकत अब विपक्ष के निशाने पर है।