जिले में श्रमिकों के पलायन को रोकने हेतु अभियान चलाने के दिए निर्देश
कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने जिला पंचायत सीईओ श्री नवीत कुमार धुर्वे तथा संबंधित अधिकारियों के साथ जनपद पंचायत टीकमगढ़ के आदिवासी बाहुल्य ग्राम भड़रा तथा ग्राम सुनौनी में जनचौपाल लगाकर ग्रामवासियों से चर्चा की तथा उनकी समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
जनचौपाल के दौरान कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने बुंदेलखंड की ज्वलंत समस्या श्रमिकों के पलायन को लेकर ग्रामवासियों से व्यक्तिशः चर्चा की। साथ ही उन्होंने श्रमिकों के ग्राम से पलायन करने की वस्तुस्थिति को जाना। इस दौरान कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता जिले से पलायन को रोक कर लोगों को अपने ग्राम और नगर में ही रोजगार उपलब्ध कराना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिले में श्रमिकों के पलायन को रोकने हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने सभी विभागों के समन्वय के साथ रूपरेखा बनाने के निर्देश दिए, जिससे श्रमिकों को आगामी ग्रीष्म ऋतु में उनके गाँव में ही रोज़गार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध हो सकें और पलायन को रोका जा सके।
कलेक्टर श्रोत्रिय ने ग्रामीणजनों से चर्चा के दौरान ग्राम पंचायतों में मूलभूत सुविधाओं की जानकारी तथा शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने ग्रामीणजनों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंजली मिश्रा, जनपद पंचायत सीईओ आशीष अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता हरिकिशन अहिरवार