लुकेशन :- टीकमगढ़ 20/10/2024 ———————– संवाददाता :- टीकमगढ़ से रामगोपाल विश्वकर्मा की खास रिपोर्ट / =============== आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ क़े 100 वर्ष पूर्ण होने व विजयादशमी क़े उपलक्ष्य में टीकमगढ़ नगर का हुआ पथसंचलन संपन्न / ******************* राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समस्त स्वयंसेवक बंधुओ का एकत्रिकरण नजरबाग परिसर में किया गया/ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ क़े द्वारा भगवा ध्वज क़ो लगा कर प्रार्थना की गई फिर इसके बाद भगवा ध्वज क़ो सम्मान पूर्वक लेकर पथ संचालन की शुरुआत अनुशासन पूर्ण तरीके से घोष वाद्य यंत्रो क़े साथ मनमोहक एक स्वर लय में विधिवत नियम व कदम से कदम मिलाकर अलग-अलग टोली में संचलन का प्रारम्भ किया गया जो शहर क़े विभिन्न स्थानों में सैल सागर चौराहा, सिंधी-धर्मशाला तिराहा, लुकमान चौराहा, बौरी दरवाजा से होते हुए नगरपालिका चौराहा कटरा बाजार फिर पपोरा चौराहा, गाँधी चौराहा, घंटा-घर, पुरानी बसस्टैंड से मिश्रा चौराहा फिर नजर बाग प्रांगण में वापिस पूर्वत स्थान पर आये / इसके उपरांत जिला संघचालक श्रीमान शिरीष जी मिश्रा , नगर संघचालक श्रीमान मनोज जी नायक व जिला सह प्रचार प्रमुख श्री मान अनुज जी योगी का बौद्धिक हुआ जिसमें संघ क़े 100 वर्ष पूर्ण होने क़ो लेकर संघ की संघर्षमय इतिहास क़ो बताया व विजयादशमी , शस्त्र पूजन क़े महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दुनिया भारत देश से काफ़ी अपेक्षाएं रखती हैं इसलिए हम सभी स्वयंसेवक बंधु समाज में एकता, सामाजिक समरसता व जन जागरण जैसे राष्ट्र, समाज हितेषी कार्य करें इस प्रकार का सबको मार्गदर्शन प्राप्त हुआ कार्यक्रम क़े समापन की श्रेणी में इस दौरान जिला क़े समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी नगर वस्तियों क़े गण सम्मानीय समस्त स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे / ******************* संवाददाता :- टीकमगढ़ से रामगोपाल विश्वकर्मा की खास रिपोर्ट /
