ओव्हर लोड माल वाहन एवं ड्रिंक एण्ड ड्राईव करने वाले सवारी ऑटो पर यातायात पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही |

*जिला दमोह से संवाददाता भारती अहिरवार की रिपोर्ट*

*ओव्हर लोड माल वाहन एवं ड्रिंक एण्ड ड्राईव करने वाले सवारी ऑटो पर यातायात पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* ।

दमोह /श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक जिला दमोह के निर्देशन एवं श्री संदीप मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला दमोह के मार्गदर्शन में श्री दलवीर सिंह मार्काऽ थाना प्रभारी यातायात द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की लगातार चैकिंग कर कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 18-10-2024 को निरीक्षक दलवीर सिंह मार्का थाना प्रभारी यातायात द्वारा थाना स्टाफ के साथ शहर के अलग-अलग स्थानों तथा बायपास मार्ग पर वाहन चैकिंग लगाकर ड्रिंक एण्ड ड्राईव करने वाले वाहन चालकों का ब्रेथ एनालाईजर से चैकिंग की गई। साथ ही यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। चेकिंग के दौरान सवारी ऑटो क्रमांक MP 34 R 3147 का चालक डिंक एण्ड ड्राईव करते हुये पाया गया। आटो जप्त कर प्रकरण तैयार किया गया है। चालक के उपस्थित होने पर माननीय न्यायालय के समक्ष निराकरण हेतु प्रस्तुत किया जावेगा। साथ ही वाहन क्रमांक RJ 19 GH 4004 में वजन क्षमता से ज्यादा माल भरे होने से 15,000 रूपये का समन शुल्क मौके पर वसूला गया। दिनांक 18.10.2021 एवं 19.10.2024 को शहर में यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 17 ऑटो चालकों से 8,400 रूपये का समन शुल्क वसूल कर पातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई तथा शहर में बस स्टेण्ड के अलावा अन्य स्थानों पर सवारी उतारने एवं बैठाने वाले 07 बसों पर 3,500 रूपये का समन शुल्क वसूल कर बस ऑपरेटरों एवं चालकों को निर्धारित स्थानों पर ही सवारी उतारने एवं चढ़ाने की समझाईश दी गई।

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment