*झोपडी में आग लगने से दो बच्चों की दुःखद मौत, एक का इलाज जारी*
*अन्वी न्यूज*
दमोह/जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के बरोदा गांव में झोपडी में आग लगने से आग में झुलसे बच्चे,आग से झुलसे बच्चों को उपचार हेतु दमोह जिला अस्पताल लाया गया, सभी का डॉक्टर उमेश, चक्रेश चौधरी,डॉक्टर राकेश,मधुर, द्वारा इलाज किया जा रहा है। साथ ही हटा से डॉक्टर सीबीएमओ डॉक्टर उमा शंकर पटेल, जिला अस्पताल प्रबंधक सुरेंद्र सिंह और मौके पर पुलिस स्टाफ भी मौजूद है, जानकारी अनुसार डाक्टरों द्वारा दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया है, तो वहीं एक बच्चे का इलाज जारी है।
मौका घटना स्थल पर एसडीओपी हटा प्रशांत सिंह सुमन, थाना प्रभारी बृजलाल पटेल पहुंचे, जहां परिजनों से जानकारी ली तो परिजनों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से झोपड़ी में आग लगी जिस कारण बच्चे झुलस गए।
*हटा से सुरेन्द्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट*