पन्ना:
शासन के निर्देशानुसार सभी ग्राम पंचायतों में ई-कोर्ट अवधारणा अंतर्गत चिन्हित न्यायालयीन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए ई-सेवा केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। ई-सेवा केन्द्रों के संचालन के लिए ग्राम पंचायत के सचिव और रोजगार सहायकों को चिन्हित न्यायालयीन सेवाओं का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा, जिससे न्यायालयीन सेवाओं से संबंधित सभी जानकारी आम नागरिकों को ग्राम पंचायत में ही प्राप्त हो सके। शहर के धरम सागर तालाब के पास यादवेन्द्र क्लब परिसर में स्थित ई-दक्ष केन्द्र में जनपद पंचायतवार ग्राम पंचायतों के सचिव व रोजगार सहायकों को अलग-अलग बैच में 05 से 21 फरवरी तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
जनपद पंचायत पन्ना की ग्राम पंचायतों के सचिव व रोजगार सहायक का प्रशिक्षण 05, 06 एवं 07 फरवरी को, जनपद पंचायत अजयगढ़ की ग्राम पंचायतों के सचिव व रोजगार सहायक का प्रशिक्षण 07, 08 एवं 09 फरवरी को, जनपद पंचायत गुनौर की ग्राम पंचायतों के सचिव व रोजगार सहायक का प्रशिक्षण 09, 12 एवं 13 फरवरी को, जनपद पंचायत पवई की ग्राम पंचायतों के सचिव व रोजगार सहायक का प्रशिक्षण 14, 15 एवं 16 फरवरी को तथा जनपद पंचायत शाहनगर की ग्राम पंचायतों के सचिव व रोजगार सहायक का प्रशिक्षण 16, 19, 20 और 21 फरवरी को होगा। प्रशिक्षण का समय बैचवार सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है।
एम एम शर्मा
पन्ना ब्यूरो चीफ