*परिवहन, आबकारी और यातायात लगातार कार्रवाई करने में जुटा*
दमोह. पुलिस-प्रशासन सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगा हुआ है. चेकिंग कार्रवाई में ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले में दो ट्रकों को जप्त कर कार्रवाई की जा रही है. दमोह में लगातार तीनों परिवहन विभाग,आबकारी विभाग से केपी गांधी और यातायात विभाग संयुक्त रूप से दमोह के चारों बायपासों पर चेकिंग की कार्रवाई कर रहा है. यह कार्यवाही जिला कलेक्टर श्री कोचर और पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में जिला परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी, यातायात थाना प्रभारी दलबीर सिंह मार्को के स्टाफ भी कार्यवाही करने में जुटा हुआ है.