रनेह थाना परिसर में मीटिंग एवं जनसंवाद के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न
दमोह/हटा. भारत में लागू हुए नए कानून के संबंध में सभी थानों में बैठक एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, इसी कड़ी में रनेह थाना परिसर में मीटिंग एवं जनसंवाद के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। मीटिंग में थाना प्रभारी प्रीति पांडेय द्वारा नए कानून के संबंध में सभी लोगो को कानून संशोधन, बदलाव एवं सुविधा आदि की जानकारी से अवगत कराया गया। मीटिंग के साथ ही जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ एवं इसके बाद थाना परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ, इस दौरान थाना प्रभारी प्रीति पांडेय, सहायक उपनिरीक्षक नंदगोपाल मिश्रा, आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह सहित समस्त स्टाफ के अलावा थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं मीडिया कर्मी हुए शामिल।