वृक्षारोपण पेड़ लगाओं जीवन बचाओं

वृक्षारोपण पेड़ लगाओं जीवन बचाओं, नगर परिषद राजनगर के उपयंत्री महेंद्र पटेल ने दिया पर्यावरण व स्वच्छता का संदेश: हजारों लोगों ने हाथ उठाकर नशा मुक्ति की ली शपथ बोले नशा नहीं करेगे*
*!!.बुंदेलखंड में नगर परिषद राजनगर के उपयंत्री महेंद्र पटेल जनता को दिला रहे शपथ जहां हरियाली वही खुशीहाली .!!*
बुंदेलखंड से वृक्षारोपण की शुरुआत कर छतरपुर जिले मे नगर परिषद राजनगर के उपयंत्री महेंद्र पटेल शहरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर पर्यावरण स्वच्छता का संदेश देने के साथ युवाओं को पेड़ लगाओं, जीवन बचाओं के लिए जागरूक कर रहे हैं। युवाओं को नशा मुक्ति से छुटकारा दिलाने के लिए शपथ दिलाई जा रही है । ताकि युवा पीढ़ी जागरूक और योग्य बने । नगर परिषद राजनगर के उपयंत्री महेंद्र पटेल की इस संकल्पित योजना का नगरीय विकास विकास मध्य प्रदेश शासन और ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने बधाई संदेश दिया है। वृक्षारोपण और पर्यावरण स्वच्छता संदेश लेकर नगर परिषद राजनगर के उपयंत्री महेंद्र पटेल जनता को जागरुक कर रहे हैं। हजारों लोगों ने हाथ उठाकर नशा मुक्ति की शपथ भी ली, युवाओं ने भी हाथ से हाथ मिलाकर इस अभियान में सहभागी बन रहे हैं। पेड़ ही जीवन है। एक वृक्ष सौ पुत्र के समान, जहां है हरिहाली, वहीं है खुशीहाली। जागरूकता अभियान में हजारों लोगों ने नशा नहीं करने की शपथ भी ली और वृक्षारोपण कर पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं । वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया। वृक्षारोपण करते हुए नगर परिषद राजनगर के उपयंत्री महेंद्र पटेल ने बुजुर्गों और माता बहिनों को नमन कर कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र के सामान होता है। इसलिए सभी लोगों को अपने जीवन में वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। वहीं दूसरी ओर युवाओं के द्वारा पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसमें पेड़ लगाए, जीवन बचाए। हरियाली है जहां, खुशहाली है वहां। मुझे मत काटो, मैं पेड़ हूं। नारों के साथ छोटे-छोटे बच्चों ने लोगों के बीच जागरूकता का संदेश दिया।
पटेरा तहसील रिपोर्टर राजेंद्र बडगैया

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment