दुखद घटना 😥 7/9/24
ग्राम टोरिया ब्लॉक पलेरा निवासी श्री भागचंद कुशवाहा जी की दो एकड़ जमीन को गांव के ही दबंग मिश्रा परिवार ने छीन ली है जिसका विरोध करने पर शनिवार शाम साढ़े चार बजे जब वह बाजार मे सब्जी बेंच रहे थे तब महेष मिश्रा, सुरेंद्र मिश्रा, रमेश मिश्रा और लल्लू मिश्रा बंदूक की नोक पर उनको बाजार से उठा ले जाते है और अपने घर ले जाते है और लट्ठ डंडों जी उनकी घंटो तक पिटाई करते है जब वह मरणासन्न हो जाते है तो उनको उनके घर पर फेंक देते है। मिश्रा परिवार दवंग गुण्डा परिवार है और वह गौर बन्धु परिवार से जुड़ा हुआ है। भागचंद कुशवाहा जी को बहुत चोटें आईं है और हांथ में फ्रेक्चर हो गया है। लेकिन कोई सुनने वाला नही है।
शोर शिफारिस करने के बाद आज शाम मे मामूली धाराओं मे केश दर्ज हुआ है। पूरे जिले में यही मचा हुआ है। जबतक समाज एकजुट नहीं होगा समाज को सुरक्षा और सम्मान मिल पाना मुश्किल है।