बड़ी दुर्घटना
जिला ब्यूरो दीपक गर्ग की रिपोर्ट
*दो बाइक आमने सामने टकराई, दोनों में एक-एक की मौत, दो घायलों में गुड्डू को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती…..*
रिपोर्टर गनेश राय फतेहपुर
दमोह. जिले की पटेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मडिया देवीसिंह मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में दो बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो बाइकों में सवार दो-दो लोगों में दो की मौत हो गई है और एक महिला और युवक घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है, दोनों घायलों में एक घायल की हालत गंभीर बताई गई है। वहीं दूसरी महिला की हालत ठीक है, मौके पर पहुंची थाना प्रभारी पटेरा सरोज ठाकुर और प्रधान आरक्षक रूपलाल सहित पुलिस ने पहुंचकर घायलों को तत्काल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि मृतकों में रनेह निवासी बाबूलाल पिता बाबा जोशी उम्र 60 वर्ष और पुत्र गुड्डू पिता बाबूलाल जोशी दोनों अपनी गाड़ी से पटेरा से रनेह जा रहे थे, जिसमें पिता बाबूलाल की मौत हो गई, वहीं गैसाबाद से पिपरिया जा रहे गैसाबाद निवासी नीलेंद्र पिता सीताराम अहिरवार उम्र करीब 33 वर्ष और पत्नी सविता में नीलेंद्र की घटना स्थल पर मौत हो गई. वहीं सविता को मामूली चोट आई हैं, पुलिस ने दोनों के शव सुरक्षित रखवा दिए गए हैं, पोस्टमार्टम कार्रवाई की जा रही है। वहीं गंभीर घायल गुड्डू जोशी को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में 108 से भर्ती किया गया है.