पथरिया रोड पर घायल पड़े दो लोग

पथरिया रोड पर घायल पड़े दो पुरुषों को देख #सिद्धार्थ_भैया ने अपनी कार में बैठाकर जिला अस्पताल तक पहुंचा कर घायलों का उपचार कराया

दमोह / कल शाम तिंदौनी प्रवास से लौटते वक्त #सिद्धार्थ_भैया दमोह आ रहे थे । तभी रास्ते में पथरिया विधानसभा के संतोष रैकवार व संतोष बसोर परसोरिया मोड के पास घायल अवस्था में सड़क पर दिखे तो #सिद्धार्थ_भैया ने तुरंत ही अपनी कार रुकवा कर घायलों को देखा तो उनकी हालत बेहद गंभीर थी ।

ऐसी हालत में पहले तो #सिद्धार्थ_भैया ने प्रशासनिक अधिकारी को सूचना दी । इसके बाद अपनी कार से जिला अस्पताल दमोह ले जाकर डॉक्टरों को बुलाया और तुरंत ही उनका उपचार करवाया ।

इस नेक कार्य को देखकर घायलों के परिजनों ने #सिद्धार्थ_भैया को दुआएं दी एवं क्षेत्रीय लोगों ने काफी प्रशंसा की #सिद्धार्थ_भैया जैसा नेता क्षेत्र के लिए बहुत जरूरी है ।

जो आदमी के सुख में जरूर शामिल ना हो लेकिन दुख में जरूर शामिल होता है

ब्यूरो चीफ डॉ महेंद्र सिंह राजपूत
की रिपोर्ट दमोह से

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment