गढीमलहरा थाना अंतर्गत उर्दमऊ के पास ट्रेक्टर और मोटरसाइकिल के बीच भीषण सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल रैफर किया गया है। घायल दोनों व्यक्ति दीवानजू के पुरवा के बताए जा रहे हैं। दोनों व्यक्ति उर्दमऊ से अपने घर दीवानजू के पुरवा जा रहे थे।
घायलों में एक व्यक्ति बब्बू पटेल उम्र 65 बर्ष को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया है।
दूसरा व्यक्ति जागेश्वर पटेल 50 बर्ष अभी भी गंभीर रूप से घायल है।
ट्रेक्टर राजा भइया यादव ढिगपुरा का बताया जा रहा है जो कि बालू खनन का काम करता है। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया है कि ट्रेक्टर चंदू कुशवाहा है। यह ट्रेक्टर हमेशा बहुत ही ज्यादा स्पीड में चलता रहता है पर इस पर कभी कोई कार्यवाही नहीं हुई।
संवाददाता सत्यम खरे