सीमेंट से भरे ट्राला की टक्कर से दो युवकों की मौत,
पन्ना जिले के देवरा पुरैना स्टेट ग्राम के पास सीमेंट कंपनी के तेज रफ्तार ट्राला की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है। मतृको की पहचान ककरा निवासी नरेंद्र सेन और रवीकरन वर्मा के रूप में हुई है। उक्त घटना सिमरिया, अमानगंज रोड देवरा मोड़ के पास हुई है घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कंपनी के प्रबंधक के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आये दिन होती घटनाओं के वाद भी जिम्मेदार मूव॔दर्शक वना जिला प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान। लोगों है परेशान ।