*ग्राम हरदुआ हाथीघाट में अनाधिकृत पटाखा गोदाम हुआ सील*
दमोह. जिले के तहसीलदार तेंदूखेड़ा सोनम पांडे ने बताया ग्राम हरदुआ हाथीघाट स्थित बाबूलाल पिता महादेव कडेरा की पटाखा फैक्ट्री को सील किया गया हैं. उन्होंने बताया उक्त फैक्ट्री में मैगजीन स्टोर रूम में कोयला, गंधक, सफेद पाउडर आदि लगभग 30 किलोग्राम मात्रा के कच्चे माल के रूप के भंडारण पाए जाने व भंडारण/पटाखा फैक्ट्री संचालन की अनुज्ञप्ति के दस्तावेज पेश नहीं करने पर स्टोर रूम सील किया गया.
इस दौरान नायब तहसीलदार चंद्रशेखर शिल्पी, थाना प्रभारी तेजगढ़ अभिषेक पटेल, हल्का पटवारी, कोटवार मौजूद रहे.