‘एक सकोरा एक प्राण’ अभियान के तहत विभिन्न शिक्षा संस्थानों एवं थाना परिसर में लगाए अनेकों सकोरे

अखिल भारतीय विद्यार्थी जिला दमोह इकाई हटा द्वारा आज बेजुबान पक्षियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए विभिन्न स्थानों पर अनेकों सकोरे लगाकर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। गर्मी के दिनों विभिन्न जलस्रोतों में अक्सर कमी आ जाने के कारण जलाशय सूख जाते हैं जिससे पशु-पक्षियों को पानी के लिए काफी दूर-दूर तक भटकना पड़ता है, जिससे क‌ई पक्षियों की प्यास के कारण मौत भी हो जाती है जो कि प्रकृति के लिए क्षति है। परिसद के कार्यकर्ताओं ने कहा हम हर वर्ष प्रकृति संरक्षण एवं बेजुबान पक्षियों के संरक्षण के लिए विशेष सकोरा अभियान चलाकर अपने आस-पास के ऐसे क्षेत्र जहां दूर-दूर तक जल उपलब्ध नहीं होता है वहां वहां पक्षियों के लिए पानी की उचित व्यवस्था करते हैं। प्रकृति संरक्षण हमारा दायित्व ही नहीं बल्कि हम सभी का कर्तव्य भी है जिसके लिए हम सब एक साथ मिलकर प्रकृति के लिए सहयोग करें।

इस दौरान नगर के पुलिस थाना परिसर में थाना प्रभारी टीआई धर्मेंद्र उपाध्याय एवं अन्य पुलिस कर्मियों के साथ सकोरे लगाये इसके बाद नगर शिक्षा संस्थान डाइट में शिक्षकों के साथ मिलकर क‌ई सकोरे लगाये।

जिसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हटा एवं पटेरा भाग संयोजक अजीत विश्वकर्मा, हटा नगर मंत्री निखिल रजक, अखिलेश पटेल, शांतनु, शशि एवं विभिन्न पुलिस कर्मियों के साथ शिक्षकों का सहयोग रहा।

संवाददाता राजधर अठया

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment