कृषि उपज मंडी हटा में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत गायत्री परिवार ने सेंकड़ों जोड़े विवाह संस्कार नि शुल्क संपन्न कराये।
हटा । अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा तीन पारियों में 326 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। विवाह संस्कार की महत्ता का प्रतिपादन वरिष्ठ परिजन प्रज्ञापुत्र डाक्टर सी एल नेमा ने किया । उपजोन सागर के सहसमन्वयक पं दिनेश दुबे ने देवपूजन ,वर सत्कार , विवाह घोषणा,मंगलाष्टक,हस्तपीतकरण, लाजाहोम सप्तपदी,आसन परिवर्तन सुमंगली सिंदूरदान आदि कर्मकाण्ड संचालन कराते हुए बताया विवाह द्वारा नवयुगल गृहस्थ आश्रम में प्रवेश करते हैं एक दूसरे के गुणों को बढ़ाते हैं । अपनी विशेषताओं द्वारा कमियों को दूर करते हैं अगाध प्रेमवृत को धारण करने वाले देवदम्पत्ति उमा महेश्वर के प्रेमादर्श को जीवन में धारण करते हैं । प्रेम ही जीवन के सफल दाम्पत्य का मूलमंत्र है। कर्मकाण्ड संचालन में सहयोगी उपाचार्य लीलाधर पटेल हरिनारायण चौकरया, डाक्टर जानकी पटेल, नर्मदा असाटी, हरि गोविंद पटेल, रामकिशोर दुबे ,सुल्तान सिंह, राजाराम पटेल आदि लगभग पचास परिजनों का सहयोग रहा।इस अवसर पर कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा वर वधू के लिए पांच पांच वर्तन दिये गये ।आयोजनकर्ताओं द्वारा एक एक पौधा भी वितरित किया गया ।
हटा से राहुल व्यास की खास रिपोर्ट