दमोह.कलेक्टर के निर्देशन में खनिज विभाग ने बंधा में रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त कर थाना रनेह में रखवाया गया.
रेत का अवैध खनन दमोह – पन्ना जिले की सीमा में व्यारमा नदी से कर बंधा दमोह ज़िला में लाया जा रहा था, जिसे जप्त कर थाना की अभिरक्षा में रखा. खनिज अधिकारी मेजर सिंह जमरा ने बताया कि मप्र खनिज नियम के तहत अग्रिम कार्यवाही की जायेगी.
दमोह ब्यूरो दीपक गर्ग की खास रिपोर्ट