दमोह जिले में शराब का कारोबार दिनों दिन फलता फूलता नजर आ रहा है, घर घर शराब परोसने का काम हटा क्षेत्र में शराब माफियो द्वारा लगातार किया जा रहा है , ऐसा ही आज एक मामला हटा क्षेत्र के हटा पटेरा रोड पर ग्राम मझगुवाँ में देखा गया है।जहां पर एक किराना दुकान पर अवैध शराब उतारी जा रही थीं , शराब एक इनोवा कार जिसका नंबर क्रमांक mp 20 pa 5561 कार में करीब 12 से 15 पेटी रखी हुई थी, जिसमें से एक किराना दुकान पर शराब बेचने के लिए शराब की पेटी दिन दहाड़े रखी जा रही थी, तभी भगवती मानव कल्याण संगठन के लोगों द्वारा कार से शराब उतरते देख तुरंत पीछा किया गया कार के ड्राइवर द्वारा संगठन के लोगों को आते देख शराब की कुछ पेटियां वापिस रख पाए लेकिन एक पेटी शराब की निचे गिर गई और शराब दुकान के पास बिखर गई और कार मौके से भाग निकली ,हटा थाना प्रभारी को सूचित किया गया महिला द्वारा बताया गया की हम लोग करीब 1 वर्ष से शराब बेचने का कारोबार कर रहे है,महिला द्वारा ये भी कहा गया कि आप लोग शराब न पकड़े शराब ठेकेदार हम लोगों से पैसे मांगेंगे अगर आप लोग शराब नहीं छोड़ेंगे तो में आप लोगों को झूठा हरिजन एक्ट में फसवा दूंगी महिला और महिला के सुपुत्र द्वारा संगठन के लोगों को झूठा फंसाने का प्रयास भी किया गया लेकिन संगठन के सदस्यों के पास साक्ष्य मौजूद थें जिसके चलते संगठन के लोगों पर कारवाही नहीं हुई ओर पुलिस की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई थीं पुलिस की गाड़ी आते देख महिला और महिला का पुत्र घर के अंदर क्षिप गये जिन्हें हटा पुलिस द्वारा पकड़ कर थाने ले जाया गया , जहां उनपर उचित कार्यवाही की गई।
संवाददाता धर्मेंद्र पांडे