*परिवहन विभाग की कार्रवाई
दमोह. कलेक्टर श्री कोचर के निर्देशन में जिले भर में वाहन चेकिंग कार्रवाई जिला परिवहन विभाग अधिकारी श्री सोनी द्वारा की जा रही है. जहां आज ओवरलोडिंग और भी वाहनों की चेकिंग के दौरान ओवरलोड पिकअप को भी रोका गया, जिसका करीब 7000 रुपए का चालान काटकर कार्रवाई की है। बताया गया है वाहनों के चालान काटकर कुल 17800 रुपए वसूल कियागए हैं। पटेरा तहसील पत्रकार राजेन्द्र बडगैया की रिपोर्ट