पशु चिकित्सा शिविर का हुआ रनेह में आयोजन

पशु चिकित्सा विभाग द्वारा ग्राम रनेह में उपसंचालक डा० संजय पांडे को निर्देशन में वहु उद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में पशुओं का उपचार, टीकाकरण, का कार्य निशुल्क किया गया, ग्रामीणो से पशु पालन की योजनाओ का विस्तार से वर्णन किया गया थोजनाओं का समुचित संचालन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। शिविर का शुभारंभ भगवान कृष्ण का पूजन, मनीष तंतुवाय, अध्यक्ष कृषि स्थायी समिति जिला पंचायत श्री कनैया लाल आदिवासी सरपंच मोतीलाल चौधरी प्रतिनिधि B.D.C., के द्वारा किया गया। शिविर में उपस्थित डा. बी. के. असाटी, डा आत्मानंद मिश्रा श्रीमति शिक्षा लोधी, योगेन्द्र साहू दीपेन्द्र पटेल, पूरन, राजा सिह रोहित असाटी द्वारा कार्य संपादित किए गए।

रिपोर्टर शिवांक तिवारी

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment