भारतीय किसान संघ तहसील टीकमगढ़ का ग्राम समिति ज्ञापन दिवस सम्पन्न कई ग्रामों के किसान रहे मौजूद।

आज भारतीय किसान संघ जिला टीकमगढ़ की तहसील टीकमगढ़ इकाई का ग्राम समिति ज्ञापन दिवस आयोजित हुआ जिसमें टीकमगढ़ तहसील के 20 से ज्यादा ग्रामों के ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) संजय दुबे को किसानों की मौजूदगी सौंपा इसमें किसानों ने गांवों की नामांतरण, सीमांकन, बटांकन के नाम पर राजस्व विभाग, रिकार्ड दुरुस्तीकरण के नाम पर अधिकारियों द्वारा पैसे की मांग के नाम पर भ्रष्टाचार, सिंचाई विभाग की, गांव में चल रहे स्वसहायता समूह, विधुत सम्बंधित समस्याएं, मंडी की समस्याएं, ग्राम में खेतों तक जाने के लिए मार्ग की मांग, कृषि विभाग का किसानों के प्रति उदासीन रवैया , आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा आदिवासियों की उपेक्षा जैसी अनेकों मांगे रखी। इस ज्ञापन में ग्राम सापौन, हीरानगर, रतनगंज, पाण्ड़ेर, पठा, नचनवारा,गनेशगंज, जुड़ावन, सगरवारा, करमारई, तिंदारी, सूरजपुर, हरपुरा मणिया,रानीपुरा, बम्होरी, बहादुरपुर, अस्तौन, मामौन, मवई, दुर्गापुर, महाराजपुरा आदि ग्रामों के अध्यक्ष मंत्री के साथ जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि, जिला मंत्री राजेंद्र श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष बृजेश कुमार पाठक, जिला उपाध्यक्ष भागवत सिंह ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष अवधेश गिरि गोस्वामी, जिला जैविक खेती प्रमुख संतोष कुमार राजपूत, जिला कार्यकारिणी सदस्य बखत सिंह यादव, शोभाराम कुशवाहा, तहसील अध्यक्ष रामचंद्र श्रोती, तहसील उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, तहसील उपाध्यक्ष बृजलाल अहिरवार, तहसील जैविक खेती प्रमुख देशराज रजक, तहसील प्रचार प्रसार प्रमुख राजपाल यादव, लम्पू प्रजापति , कमल सिंह यादव सहित कई पदाधिकारी व किसान मौजूद रहे।

संवाददाता शिवचरण घोष, टीकमगढ़

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment