पक्की सड़क न होने से ग्रामीण परेशान,अधिकारी इस ओर नहीं दे रहे ध्यान |

संवाददाता रोहित पांडे की खास रिपोर्ट

*पक्की सड़क न होने से ग्रामीण परेशान,अधिकारी इस ओर नहीं दे रहे ध्यान*

दमोह।जनपद पंचायत बटियागढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नीमी में जो गांव की मुख्य सड़क है वो कच्ची है,जिस कारण से आय दिन ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,सरपंच द्वारा न तो सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया गया और न ही नाली निर्माण कार्य कराया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार नाली न होने से कच्ची सड़क पर पानी बहता है जिससे गांव के लोग एक दूसरे से लड़ते झगड़ते है,ओर गांव के कुछ लोग रस्ते में ही गाय को बांधते है जिससे चार पहिया वाहन नहीं निकल पाता है टैक्टर ट्रॉली निकलने में दिक्कत होती है,गांव में 17 एकड़ शासकीय भूमि है जिस पर गांव के ही कुछ दबंग अवैध कब्जा किए हुऐ है,लेकिन सरपंच महोदय आपसी व्यवहार के चलते अवैध कब्जा नहीं हटवा रहे है जिससे ग्रामीणों को आय दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment