बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध अजब धाम फतेहपुर की पुण्य धरा पर फरवरी माह में विराट धर्ममयी में आयोजन किया जाएगा |

संवाददाता रोहित पांडे की खास रिपोर्ट

बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध अजब धाम फतेहपुर की पुण्य धरा पर फरवरी माह में विराट धर्ममयी में आयोजन किया जाएगा जिसका शंखनाद गुरुवार को ध्वज पूजन के साथ हुआ यहां वैदिक आचार्यों के द्वारा विधि विधान से ध्वज का पूजन और स्थापन कार्य संपन्न कराया गया इसके पूर्व ध्वजा पताका को मुख्य यजमानों एवं क्षेत्रीय जनों ने ग्राम के देवस्थानों का भ्रमण कराया जहां जगह-जगह ध्वज की पूजन आरती की गई इस दौरान दिवारी नृत्य करते हुए समूह और संकीर्तन मंडल विशेषाकर्षण का केंद्र रहे हैं देव श्री राम कौमार सरकार मंदिर के महंत रहे विख्यात संत अनंत विभूषित हाना जी अजब दास जै जै सरकार की पुण्यतिथि पर आहूत होने वाले इस अनुष्ठान के संबंध में महंत श्री राम अनुग्रह दास जी छोटे सरकार द्वारा बताया गया है कि पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष एक मासीय मानस महायज्ञ और कथा का आयोजन किया जाता था परंतु इस बार मानस के साथ-साथ 18 पुराण, 6 शास्त्र, 4 वेद,वाल्मीकि रामायण,भक्तमाल कथा और संकीर्तन किया जाएगा 21 फरवरी से 2 मार्च तक संपन्न होने वाले इस अनूठे आयोजन के कथा प्रवक्ता श्रीमद् जगतगुरु द्वाराचार्य स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज देवाचार्य जी मलूक पीठ और स्वामी श्रवण आनंद जी महाराज होंगे इसके अलावा देशभर से प्रसिद्ध संत महंतो की अगुवाई भी यहां होना बताया जा रहा है अजब श्री शिष्य मंडल,अजब श्री सेवा समिति एवं ग्रामीण जनों द्वारा जोर-जोर से तैयारियां प्रारंभ की जा चुकी है।

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment