*राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय शिविर में शासकीय उत्कृष्ठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय टीकमगढ़ के स्वयं सेवक हुए शामिल*
*टीकमगढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना मध्यप्रदेश के द्वारा वर्ष 2024 का राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर ग्राम रलायती पनवाड़ी तहसील पचौर जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश के प्रज्ञा सागर महाविद्यालय में 03 मार्च से 09 मार्च 2024 तक आयोजित किया गया था। आदर्श जैन ने बताया कि जिसमे सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों से चयनित स्वयं सेवकों ने सहभागिता की,एवम शासकीय उत्कृष्ठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय टीकमगढ़ के स्वयं सेवक ,महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने गए थे। इस शिविर की थीम स्वास्थ्य जन स्वच्छता एवम व्यक्तिगत स्वास्थ्य थी। स्वयं सेवकों के साथ रा.से.यो. टीकमगढ़ के जिला संगठक महोदय डॉ. मुकेश कुमार अहिरवार एवम स्वयं सेवकों में प्रभु दयाल कुशवाहा,आदर्श रिछारिया,शिवेंद्र अहिरवार,अनिकेत सोनी, दिशा सिंह परिहार, महजवी अंसारी,आफरीन बनो शामिल हुई।*