वार्ड मेंबर्स ने की सरपंच के खिलाफ अविश्वास की मांग

हटा/ दमोह जिले की पटेरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत रेवझाकला के सरपंच हजारी पिता गोपाल सींग के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लागाने के की मांग पंचायत के मेंबर्स द्वारा की गई। वार्ड मेंबर्स द्वार अविश्वास का आधार बताया गया कि सरपंच द्वारा अपने पद पद का दुरुपयोग किया जा रहा है। जिसमें

पंचायत निधि का अवैधानिक रूप से आहरण करना,

ग्राम पंचायत रेवझाकंला के अतंर्गत आने वाले ग्रामों रेवझाकंला, कुंआखेड़ा महदेला, बम्होरी में रवखरी निर्माण, कराया नहीं गया और राशि का आहरण कर लिया गया ,

ग्राम पंचायत की बैठको में न बुलाना

ग्राम सभाओं का आयोजन नही किया गया।पंचों के मानदेय का भुगतान नही किया आदि शामिल है

शिकायती पत्र अनुविभागीय अधिकारी को सोपा गया। पत्र सौंपने के दौरान मनीषा ,राघवेंद्र सिंह,राजा, संतोष पटेल, हलकी बहू, क्रांति ,देवेंद्र सिंह लोधी , गीता लोधी, फूलचंद लोधी ,आदि शामिल रहे।

संवाददाता भारती अहिरवार

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment