*हटा के इटवाछक्का गांब में वोर से अपनेआप निकल रहा पानी*
*दमोह/हटा-* दमोह जिले के हट्टा विकासखंड के इटवाछक्का गांव के किसान गणेश पटेल पिता भैयालाल पटेल द्वारा अपने खेत में २३ अक्टूबर २०२४ को बोरवेल कराया गया . इस बोरवेल से लगातार पानी की धार बह रही है न तो बोरवेल में सबमर्सिबल डली है और न कि अन्य किसी तरीके से पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है. किसान गणेश पटेल द्वारा बताया गया की उनके १० एकड़ खेत की सिंचाई के लिए बहुत दूर से पानी लाना पड़ता था इसी समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने बोरवेल करवाने की सोची आज सुबह ११ बजे तक ३०८ फिट बोरवेल करवाया तबसे बोरवेल से लगातार
खुद ब खुद पानी निकल रहा है.
*संवाददाता भारती अहिरवार*