हम सौभाग्य शाली है जो इतनी बड़ी संख्या में विवाह संपन्न कराने जा रहे हैं-राज्यमंत्री श्री लोधी
===
वर-वधु एवं उनके परिवारजनों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े
===
सभी की उचित व्यवस्था की जाये
==
मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह योजना के तहत 14 जुलाई 2024 को होंगे 1971 जोड़ों के हाथ पीले
===
दमोह : 13 जुलाई 2024
इस वर्ष मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा विवाह सम्मेलन जबेरा विधानसभा से विधायक एवं प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के नेतृत्व में कृषि उपज मंडी तेंदूखेड़ा में 14 जुलाई 2024 को संपन्न होने जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में 1971 जोड़ों के हाथ पीले किए जाएंगे।
कार्यक्रम स्थल पर राज्यमंत्री श्री लोधी ने पहुंचकर अधिकारी-कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक कर दिशा निर्देश दिए । इस दौरान विवाह स्थल पर भोजन व्यवस्था, रजिस्ट्रेशन स्थल, पार्किंग स्थल सहित विभिन्न बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा जहां जो कमियों नजर आयें उनको पूर्ण किया जाये। राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा कि हम सौभाग्य शाली है जो इतनी बड़ी संख्या में विवाह संपन्न कराने जा रहे हैं, गरीब परिवारों के बेटा-बेटियों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा किसी भी प्रकार से वर वधु एवं उनके परिवार जनों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े सभी की उचित व्यवस्था की जाए।