*मौसम ने ली करवट:झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत, किसानों के चेहरे पर खुशी*
*दमोह/ब्यूरो*
हटा/
आंधी और बारिश के बीच हटा शहर में बुधवार अपराह्न खुशनुमा मौसम का नजारा। मानसून से लोगों को गर्मी से राहत, किसान को फायदा जमीन की जुताई मेें जुटे
जिले में हवाओं के बीच मानसूनी बारिश हुई। दरअसल, जिला मुख्यालय पर बुधवार को दोपहर तक खिली धूप के बीच अपराह्न 2.30 बजे बाद मौसम ने करवट बदली। तेज अंधड व ठंडी हवाओं के बीच करीब चालीस मिनट की बारिश से मौसम सुहाना हो गया। इससे तापमान भी 42 से घटकर 35 डिग्री सेल्सियस पर आ लुढका और आमजन को सुकून मिला।कस्बा शहर। जेठ की तपती गर्मी में पहली बारिश से हटा क्षेत्र में हुई आधा घंटे बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे और गर्मी से राहत मिली क्षेत्र में कुछ किसान गर्मी की तीसरी फसल उगना चालू किए हैं फसल जैसे उड़द मूंग सोयाबीन आदि फसल को बारिश होने से अच्छा फायदा मिला हैं
आलम ये रहा कि दोपहर बाद मौसम में हुए अचानक बदलाव के चलते तीन बजे के बाद आधा घंटे बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया। बारिश का पानी आमरास्तों में बह निकला। इससे दुपहिया वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी भी हुई।कस्बा सहित आसपास के क्षेत्रों में दोपहर 2.30 बजे बाद तेज अंधड़ के साथ एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इससे आमजन को गर्मी व उमस से राहत मिली। अंधड़ के कारण दर्जनों पेड़ -पौधे टूट व उखड गए। वहीं खेतों की मेड़ों पर रखी कंटीली झाड़ियां सड़कों पर जा बिखरीं। इससे ग्रामीणों व वाहन चालकों को परेशानी भी हुई। गर्मी से राहत मिलने के साथ ही ग्रामीणों को कूलर-पंखे बंद करने पड़े।
दमोह से ब्यूरो दीपक गर्ग की खास रिपोर्ट