पत्रकारों के साथ बड़ते मारपीट अभद्रता के मामले, जनप्रतिनिधियों के कर्मचारियों को कौन देता संरक्षण

कानपुर के सूटरगंज इलाके में एक कार्यक्रम के दौरान सपा विधायक नसीम सोलंकी के गनरों ने फोटो जर्नलिस्ट के साथ मामूली सी बात पर गाली गलौज करते हुए बुरी तरह मारपीट कर पत्रकार का कैमरा भी तोड़ दिया।

पीड़ित पत्रकार ने कहा

‘नसीम सोलंकी के गनर (यूपी पुलिस के सिपाही) ने पहले मुझे धक्का दिया, इसके बाद जबरन मुझे रोककर हाथापाई की और ज़मीन पर धक्का देकर गिरा दिया। मैं उसका नाम नहीं देख सका, क्योंकि उसने अपनी नेमप्लेट हटा रखी थी।’

इस घटना का जब वीडियो सामने आया तो पत्रकारों में भारी आक्रोश फैल गया और काफी देर तक पुलिस कर्मियों से बहस हुई, हालांकि बाद में मामला शांत हो गया ।

उच्च अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सिपाही मोहम्मद शाहिद को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया।

विधायक नसीम सोलंकी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मुझे घटनाक्रम की जानकारी बाद में मिली क्योंकि मैं उस वक्त मंच पर थी, मैंने घटना को नहीं देखा इसलिए मैं नहीं कह सकती गलती किसकी है।

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment