हवाओं ने बदला मौसम मिजाज |

*हवाओं ने बदला मौसम मिजाज*

*सुबह व रात में होने लगा हल्की ठंड का एहसास*

*भारती अहिरवार*
दहोह /हटा :सर्दी ने दस्तक दे दी है। रात के तापमान में गिरावट आई है, सुबह भी हल्की ठंड और धुंध छाने लगी है। मौसम के असर से त्वचा रूखी होने लगी है सर्दी खांसी के मरीज की संख्या बढ़ गई है। बदले मौसम में डॉक्टर बुजुर्ग व बच्चों का खासतौर पर ध्यान रखने की हिदायत दे रहे हैं। मौसम विशेषज्ञों की माने तो इस वर्ष बारिश अच्छी होने से ठंड भी जोरदार पड़ने की संभावना है।

*ठंड का एहसास होने लगा*

मानसून की विदाई लगभग हो चुकी है अब दर्द मौसम का एहसास होने लगा है। रात में 90 फ़ीसदी से ज्यादा नामी दर्ज हो रही है। मौसम की करवट बदलते ही अब सुबह सैर सपाटे के लिए जाने वाले लोगों को हल्की ठंड एहसास होने लगी है। बदलते मौसम में लोगों को अपनी सेहत का ख्याल रखने की चिकित्सको ने सलाह दी है थोड़ी सी लापरवाही बीमार बना सकती है। हटा बीएमओ डॉक्टर यूएस पटेल के मुताबिक बदलते मौसम में बैक्टीरिया और वायरल बीमारियों की चपेट में आने की आंशका बढ़ जाती है दिन में धूप और सुबह शाम को हल्की ठंड की वजह से सर्दी-जुकाम खांसी बुखार सिर और गले में दर्द, आंखों में जलन होने की आशंका रहती है बच्चा और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने का सुझाव दिया

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment