सात दिवस के अन्दर शराब दुकान नहीं हटने पर हजारों महिलाएं करेंगी आंदोलन,
प्रशासन को चेतावनी,
पन्ना व्यूरो,
पन्ना जिले के पवई थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 करही तिराहा में स्थित शराब की दुकान को हटवाने की मांग को लेकर हल्की भाई और पार्षद देवी खटीक सहित सैकड़ों महिलाओं ने पवई एसडीएम को ज्ञापन जयपुर सोकर सात दिन में दुकान शराब की हटाई जाने की मांग उठाई।
शीघ्र ही ठेके की दुकान नहीं हटाने पर सैकड़ो की संख्याओं में महिला सड़क पर आंदोलन करने की चेतावनी दी महिलाओं का कहना है कि नगर के बीचों-बीच तेराहे मैं शराब की दुकान होने से महिलाओं सहित आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है शाम होते ही शराबियों का तांडव शुरू हो जाता है जिससे महिलाओं एवं आम नागरिकों को बाजार है पानी भरने मंदिर के लिए जाना निकालना मुश्किल हो जाता है शराबी गाली गलौज एवं लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं जिससे महिलाओं बच्चों को डर के कारण घरों से नहीं निकाल पाते महिलाओं ने ज्ञापन सौंप कर शीघ्र दुकान हटाने की मांग की है। जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करेंगे ।