विंध्याचल एक्सप्रेस में महिला यात्री का बैग को किया पार, तीन आरोपितों में एक आरोपित ट्रेन से कूंदा, घायल

दमोह। विंध्याचल एक्सप्रेस में यात्री महिला से तीन व्यक्तियों द्वारा चोरी किया गया बैग,बैग चोरी करते समय तीन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति अशोक लोधी उम्र 26 वर्ष निवासी बांसी तारादेही ट्रेन से कूद गया, जिसे गंभीर चोट आने पर इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।वहीं दो अन्य व्यक्ति फरार हैं जिनमें पप्पू तिवारी और हल्ले प्रजापति बताए जा रहे हैं। महिला यात्री सर्वोदय चौराहा बीना निवासी अनामिका जैन पति संजय जैन जबलपुर से बीना जा रहे थे, तभी बांदकपुर और घटेरा के बीच इन तीनों व्यक्तियों ने घटना को अंजाम दिया है‌,फिलहाल जीआरपी और आरपीएफ पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने घायल व्यक्ति से जानकारी लेकर जानकारी लेकर दो व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। आरोपितों से पुलिस ने वनप्लस मोबाइल कीमत करीब 50000 और घायल व्यक्ति से 3100 बरामद किए हैं।

रिपोर्टर -शिवांक तिवारी दमोह

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment