ग्रीन कॉरीडोर बनाकर सिविल अस्पताल हटा से महिला पेशेंट को दमोह जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया

हटा/जिले में पहली बार ग्रीन कॉरीडोर बनाकर पेशेंट को सफलता पूर्वक शिफ्ट किया गया*

कलेक्टर श्री कोचर ने पुलिस सहित सभी संबंधितों की सराहना की सबडिवीजन हटा के ग्राम आबदा की एक महिला का प्रसव पीएचसी हिनौता में हुआ जिसमें समस्या आने पर पीएचसी हिनौता के स्वास्थ्य कर्मियों ने तत्काल सिविल अस्पताल हटा के सीबीएमओ डॉ. उमाशंकर पटेल को सूचना दी। तत्काल डॉ. पटैल द्वारा जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और एसडीएम हटा एवं एसडीओपी हटा को जानकारी देकर पेशेंट की गंभीर स्थिति को देखते हुए हिनौता से उक्त महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हटा लाया गया। वहां पर चिकित्सकों द्वारा इमरजेंसी उपचार एम्बुलेंस में लेकर ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण जिला कलेक्टर श्री कोचर के निर्देश पर सुनिश्चित किया गया। महिला पेशेंट को लेकर हटा से ग्रीन कॉरीडोर बनाकर जिला अस्पताल दमोह लाया गया। डॉ. उमाशंकर पटेल ने दमोह जिला अस्पताल में पेशेंट की गंभीर स्थिति के बारे में पूर्व में ही अवगत करा दिया गया था, यहां पर मेडिकल टीम पूरी तरह से तैयार थी, पेशेंट के पहुंचते ही उसे समुचित उपचार दिया गया, जच्चा और बच्चा स्वस्थ है।

डॉ. पटैल ने बताया कि पेंशेट को हटा से दमोह पहुंचने में करीब 30 मिनिट का वक्त लगा। यह संभव हुआ पुलिस और अधिकारियों की बेहतर रणनी‍ति से। इस पूरे मामले में सीबीएमओ डॉ. उमाशंकर पटैल, हटा एसडीएम राकेश सिंह मरकाम और हटा एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन की बेहतर कार्यप्रणाली काम आई। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने ग्रीन कॉरीडोर बनाकर महिला पेशेंट को न्यूनतम समय में जिला अस्पताल पहुंचाने पर सभी को बधाई दी।

संवाददाता भारती अहिरवार

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment