ग्रीष्म काल मे निराश्रित एवं आवारा गौवंश को पानी उपलब्ध कराने अनेक सामाजिक धार्मिक संगठन आगे आए है। गौ सेवा में निरंतर कार्य कर रही सुरभि सेवा समिति द्वारा नगर के अनेक स्थानों पर पानी की टंकी रखवाने का अभियान आरम्भ किया है तो श्रीराम गौ सेवा समिति द्वारा निःशुल्क गौ प्याऊ आरम्भ कराई है। बबलू राय ने बताया कि चलित प्याऊ के द्वारा रोड पर एवं नगर में मिलने वाले गौ वंशों को पानी पिलाने की व्यवस्था की जाएगी एवं नगर में जगह-जगह रखे गोवंश को पानी पिलाने के पात्रों को भरने का कार्य भी किया जाएगा।इस नेक और पुनीत कार्य के शुभारंभ अवसर पर विहिप के प्रांत अध्यक्ष सुनील भगचंदानी, प्रान्त संगठन मंत्री जितेंद्र वर्मा , प्रान्त कोषाध्यक्ष दिलीप पटेल के अलावा संजू बाबा शर्मा, राजेश पटेरिया, पवन सिंह सहित संगठन के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संवाददाता दीपक गर्ग