दो माह से हटा सिविल अस्पताल में नहीं हो रहे एक्स-रे, यूनिट बंद*

*संवाददाता भारती अहिरवार*

*दो माह से हटा सिविल अस्पताल में नहीं हो रहे एक्स-रे, यूनिट बंद*

हटा/ अस्पताल में पिछले दो माह से एक्स-रे नहीं हो – रहे हैं। रेडियोग्राफर आर्यन साकेत दो माह पहले सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उसी समय से एक्स-रे नहीं किए जा रहे हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या क्षय रोगियों के लिए हो रही है। साथ ही मारपीट व अन्य मरीजों को एक्स- रे कराने के लिए दमोह जिला अस्पताल जाना पड़ रहा है। एक्स-रे कक्ष में ताला डला हुआ है। अंदर रखी मशीनें धूल खा रही है। मरीजों को दमोह आने-जाने में परेशानी के साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। महत्वपूर्ण बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग को पहले से व जानकारी थी कि सिविल अस्पताल हटा में *दो माह से हटा सिविल अस्पताल में नहीं हो रहे एक्स-रे, यूनिट बंद*

हटा/ अस्पताल में पिछले दो माह से एक्स-रे नहीं हो – रहे हैं। रेडियोग्राफर आर्यन साकेत दो माह पहले सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उसी समय से एक्स-रे नहीं किए जा रहे हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या क्षय रोगियों के लिए हो रही है। साथ ही मारपीट व अन्य मरीजों को एक्स- रे कराने के लिए दमोह जिला अस्पताल जाना पड़ रहा है। एक्स-रे कक्ष में ताला डला हुआ है। अंदर रखी मशीनें धूल खा रही है। मरीजों को दमोह आने-जाने में परेशानी के साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। महत्वपूर्ण बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग को पहले से व जानकारी थी कि सिविल अस्पताल हटा में पदस्थ रेडियोग्राफर सेवा निवृत्त होने वाले हैं, फिर भी इस का महत्वपूर्ण पद पर किसी की व्यवस्था की नहीं की, न ही किसी अन्य अस्पताल से यहां किसी को पदस्थ किया गया।इस संबंध में बीएमओ डॉ.उमाशंकर पटेल का कहना है कि वरिष्ठ कार्यालय में मांग पत्र भेजा का जा चुका है। रेडियोग्राफर सेवा निवृत्त होने वाले हैं, फिर भी इस का महत्वपूर्ण पद पर किसी की व्यवस्था की नहीं की, न ही किसी अन्य अस्पताल से यहां किसी को पदस्थ किया गया।इस संबंध में बीएमओ डॉ.उमाशंकर पटेल का कहना है कि वरिष्ठ कार्यालय में मांग पत्र भेजा जा चुका है।

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment