लोकेशन-बड़ामलहरा
स्लग-झूले से गिरा युवा श्रमिक हुई मौत l
एंकर- स्थानीय रामबाग मन्दिर आश्रम परिसर में चल रहे शारदेय मेला में लगे झूले से गिरने से श्रमिक की इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते मे मौत हो गयी । मृतक के मामा के मुताबिक राजबहादुर लोधी 18 वर्षीय निवासी राजनगर बल्देवगढ़ हाल बड़ामलहरा सागर के झूले में श्रमिक का कार्य करता था ।जो रामबाग में मेले में झूले के नट बोल्ट कस रहा था तभी असावधानी वश नीचे गिर गया और गंभीर घायल हो गया । जिसे गंभीर हालत में सी एच सी बड़ामलहरा ले जाया गया जहाँ से छतरपुर रेफर किया गया और वहाँ से ग्वालियर जिसकी झांसी के पास रास्ते मे मौत हो गयी । पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया ।
बाईट-मृतक का मामा