सिलापरी के नसैंनया जलप्रपात में गिरने से युवक की मौत,देर रात सिविल अस्पताल हटा लाया गया

सिलापरी के नसैंनया जलप्रपात में गिरने से युवक की मौत,देर रात सिविल अस्पताल हटा लाया गया
se
फतेहपुर।। रजपुरा थाना क्षेत्र के सिलापरी के पास नसैंनया जलप्रपात में गिरने से एक युवक की मौत हो गई, मृतक सूरज पिता सियाराम लोधी उम्र 20 वर्ष निवासी खेरा बल्देवगढ़ जिला टीकमगढ़ अपने दोस्तो के साथ यंहा नहाने आया था, बताया जा रहा सूरज का पैर फिसलने से नीचे गिरकर मौत हो गई,दोस्तो ने घटना की सूचना रजपुरा थाना पुलिस को दी. जिसके बाद देर रात उसे सिविल अस्पताल हटा भेजा गया, जंहा डॉक्टरों ने मृत घोषित बकर दिया. म्रतक के परिजन भी हटा अस्पताल पहुंचे,रजपुरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है.
शिवांक तिवारी की रिपोर्ट

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment