बिजावर विधानसभा के ग्राम मोतीगढ़ से युवा निकला

बिजावर विधानसभा के ग्राम मोतीगढ़ से युवा निकला साइकिल से चारों धाम की यात्रा करने यात्रा पूरी करने के बाद पहुंचा श्री जटाशंकर धाम जहाँ हिंदू युवा क्रांति दल ने पंडितों के साथ श्री राम लला सरकार की प्रतिमा देकर किया सम्मान*

बिजावर विधानसभा की ग्राम पंचायत मोतीगढ़ निवासी दीपेंद्र दीक्षित उम्र 22 वर्ष दिनाँक 27 मई 2024 को अपने ग्राम मोतीगढ़ से साइकिल से चारों धाम की यात्रा के लिए निकले थे यात्रा हरिद्वार, ऋषिकेश,बद्रीनाथ, केदारनाथ,पहुंचना था यात्रा लगभग 2500 किलोमीटर की थी जो 35 दिन में यात्रा पूरी कर ली, यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म जागृति हो युवा सनातन धर्म से जुड़े इन उद्देश्यों के साथ दीपेंद्र ने अपनी यात्रा पुरी की ,उसके बाद आज बुंदेलखंड के प्रसिद्ध धाम श्री जटाशंकर धाम में दीपेंद्र का आगमन हुआ तो हिंदू युवा क्रांति दल के प्रमुख जीतेन्द्र तिवारी जीतू द्वारा एवं पंडितों द्वारा विधि विधान के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना, जल अभिषेक किया गया, उसके बाद जटाशंकर कार्यालय में भगवान श्री रामलला सरकार की प्रतिमा देकर दीपेंद्र का सम्मान किया गया,

इस मौके पर राकेश धतरा,मुन्ना पांडे,रामसेवक तिवारी हल्लू महाराज, विवेक पांडे,नरेंद्र,काजल,संजय,सुनील,प्रिंस,मोनू, हरेंद्र राजा,पप्पू , छोटे खान सहित सभी भक्त शामिल हुए

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment