हटा में किराना दुकान से 15 लाख नकद चोरी.चोरो ने cctv से की छेड़छाड़

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हटा में किराना दुकान से 15 लाख नकद चोरी.चोरो ने cctv से की छेड़छाड़ ,हटा शहर में आए दिन बढ़ रही वारदाते ,चोरों को प्रशासन का नहीं है डर

हटा /दमोह जिले की हटा तहसील इन दिनों सुर्खियों में नजर आने लगी है ,आए दिन लडाई झगड़े ,शराब खोरी,लूट पाट जैसे मानो शहर में आम बात हो गई है , शहर में चोर बेखौफ घूम रहे है, लगातार कई चोरिया शहर में कर चुके है ,लेकिन आज तक ऐसे चोर पकड़े नहीं गए,क्या हटा का पुलिस प्रशासन चेन की नींद सो रहा है,मामला नगर के चंडी जी मंदिर के पास संचालित मां चंडी किराना दुकान में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है, बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसकर करीब 15 लाख नकद की चोरी की गई,दुकान में लगे cctv कैमरा से छेड़छाड़ करते हुए स्क्रीन को भी तोड़ दिया गया

आज सोमवार सुबह 9:00 बजे पीड़ित दुकान संचालक उमेश अग्रवाल की सूचना पर हटा थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय पुलिस के साथ घटनास्थल पहुंचे ,फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वायड की टीम में भी मौके पर बुलाई गई अब देखने लायक बात ये होगी कि आखिरकार चोरों को कब तक पकड़ा जाएगा

जिला ब्यूरो दीपक गर्ग की खास रिपोर्ट

Anvi News
Author: Anvi News

Leave a Comment

और पढ़ें