बाजना में खाद कालाबाजारी का पर्दाफाश, तहसीलदार ने सील की दुकानें
बकस्वाहा। जिले में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर बनाई गई जांच टीमों की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार को बक्सवाहा विकासखंड के ग्राम बाजना में नायब तहसीलदार सुनील कुमार केवट और कृषि विभाग की टीम ने निजी वितरण केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
दरअसल, किसानों की शिकायत थी कि बाजना स्थित मधुवन खाद एजेंसी और जनता कृषि केंद्र पर निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर खाद बेची जा रही है। शिकायत में यह भी बताया गया कि वितरक किसानों से 1800 रुपये तक वसूलते हैं और उचित मूल्य मांगने पर बोरी देने से इंकार कर देते हैं। हाल ही में इन दुकानों से खाद ट्रक में लोड होते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद किसानों ने सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कई गड़बड़ियां मिलीं। रिकॉर्ड और वास्तविक स्टॉक में भारी अंतर पाया गया, साथ ही दोनों दुकानों पर पी.ओ.एस. मशीन भी नहीं मिली। गड़बड़ियां सामने आने पर तहसीलदार ने मौके पर ही दोनों दुकानों को सील कर दिया और जांच प्रतिवेदन तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजा।
नायब तहसीलदार सुनील कुमार केवट ने कहा कि जांच में अनियमितताएं स्पष्ट रूप से मिली हैं, किसानों की शिकायतें सही पाई गईं, जिसके चलते दुकानें सील कर दी गई हैं।
वीडियो में पूरी खबर देखें 👉 बाजना में खाद कालाबाजारी का पर्दाफाश, तहसीलदार ने सील की दुकानें
संवाददाता सत्यम खरे रिपोर्टर
