स्लग – नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा की बैठक
सत्यम खरे रिपोर्टर
बक्सवाहा। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय बक्सवाहा में आज एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी सेवा पखवाड़ा और गांधी जयंती के अवसर पर चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि 17 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई अभियान, नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर, खेल प्रतियोगिताएं, प्रभात फेरियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बैठक के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मोती यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप खरे ने की। इस मौके पर उपाध्यक्ष भलभद्र राय, पिछड़ा वर्ग मोर्चा उपाध्यक्ष गोवर्धन यादव, महेंद्र यादव, पूर्व जनपद अध्यक्ष अभय फट्टा,रावसाब परमार, लकी राय, बहादुर लोधी, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष छोटू तिवारी, गोल्डी जैन, कपिल तिवारी और प्रियांशु रावत सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल कार्यक्रम नहीं बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने का अभियान है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत, आत्मनिर्भर भारत, स्वस्थ भारत और सबका साथ-सबका विकास जैसे संकल्पों को साकार करने में प्रत्येक कार्यकर्ता को सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रत्येक मंडल और शक्ति केंद्र स्तर पर विशेष शिविर लगाकर गरीब, किसान और जरूरतमंद परिवारों को लाभकारी योजनाओं से जोड़ने का काम होगा। साथ ही समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान भी किया जाएगा।
