जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर महमूदाबाद में निकला भव्य जुलूस-ए-मोहम्मदी, नात-ए-पाक से गूंजा फिज़ा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर महमूदाबाद में निकला भव्य जुलूस-ए-मोहम्मदी, नात-ए-पाक से गूंजा फिज़ा

मुख्य अतिथि शालिनी सिंह पटेल ने किया अंजुमनों का सम्मान, कहा— “यह सिर्फ मज़हबी नहीं, इंसानियत और मोहब्बत का पैग़ाम है”

महमूदाबाद (सीतापुर)।
पैग़म्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के जन्मदिवस ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर शुक्रवार को महमूदाबाद नगर में ऐतिहासिक जुलूस-ए-मोहम्मदी पूरे अकीदत, अनुशासन और अदब के साथ निकाला गया। यह जुलूस परंपरागत “कदीमी रास्तों” से गुज़रा, जिसमें हज़ारों अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया और “या रसूल अल्लाह” की गूंज से नगर की रूहानी बन गईं।

जुलूस की शुरुआत बेलदारी टोला से हुई जो ठठेरी बाजार, बस स्टॉप, पावर हाउस, गल्ला मंडी, राजा रोड, पैगंबरपुर, बाबा संगत, चिकमंडी होते हुए दोबारा ठठेरी बाजार पर समाप्त हुआ। मार्ग में विभिन्न अंजुमनों ने हज़रत मोहम्मद साहब की शान में नात-ए-पाक पेश कीं, जिनकी सुकूनभरी आवाज़ों से माहौल महक उठा।

इस मौके पर देश-प्रदेश से आई अंजुमनों को विभिन्न स्थानों पर सम्मानित किया गया। राजा रोड पर आयोजित विशेष समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं शालिनी सिंह पटेल (प्रदेश उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश, जनता दल यूनाइटेड एवं प्रभारी बुंदेलखंड) ने अंजुमनों की प्रस्तुतियों की सराहना की और उन्हें पुरस्कार भेंट किए।

शालिनी सिंह पटेल ने अपने संबोधन में कहा—

> “ईद मिलादुन्नबी का यह पवित्र अवसर केवल मज़हबी आयोजन नहीं, बल्कि इंसानियत, भाईचारे और मोहब्बत का पैग़ाम है। यहां आकर जो सम्मान और अपनापन मिला, मैं उसके लिए आजीवन आभारी रहूंगी।”

 

कार्यक्रम के समापन पर उन्होंने आयोजन समिति और नगरवासियों के प्रति विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा—

> “महमूदाबाद की सरज़मीं पर जो मोहब्बत, तहज़ीब और इंसानियत की रौशनी देखी, वह मेरे दिलो-दिमाग पर अमिट छाप छोड़ गई है। जुलूस-ए-मोहम्मदी के बहाने मुझे जिस सम्मान और अपनत्व का अनुभव हुआ, वह मेरे लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं। यह सिर्फ मज़हबी अकीदत का जलसा नहीं, बल्कि हिंदुस्तान की उस रूह का जश्न है जो अमन, भाईचारे और साझा संस्कृति में बसती है। मेरी दिली ख्वाहिश है कि महमूदाबाद की यह रिवायत पूरे मुल्क के लिए एक नज़ीर बने।”

 

इस अवसर पर अवध इंडिया न्यूज चैनल के स्टेट ब्यूरो चीफ मोहम्मद सैफी द्वारा सभी अंजुमनों के खानपान की विशेष व्यवस्था की गई। साथ ही, शहर के प्रतिष्ठित पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों को अंगवस्त्र व बुके भेंट कर सम्मानित किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से संजय वर्मा, विकास कश्यप, अरुण कुमार, दिलीप त्रिपाठी आदि शामिल रहे।

पूरे आयोजन के दौरान महमूदाबाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती, ट्रैफिक नियंत्रण और कानून-व्यवस्था की चाक-चौबंद व्यवस्था के चलते जुलूस शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रहा।

जुलूस-ए-मोहम्मदी का यह आयोजन न सिर्फ एक धार्मिक कार्यक्रम रहा, बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द, शांति और मानवता की साझा विरासत को आगे बढ़ाने वाला एक प्रेरक उदाहरण बनकर सामने आया।
संवाददाता: रामप्रकाश सीतापुर

Anvi News
Author: Anvi News

Leave a Comment

और पढ़ें