बटियागढ़ नगरी में मासिक महा आरती का आयोजन भव्यता पूर्वक संपन्न हुआ,
दमोह/ बटियागढ़- भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वावधान में प्रत्येक माह की भांति ,माह के प्रथम रविवार को मासिक महा आरती का आयोजन संपन्न हुआ, आयोजन में प्रांतीय पदाधिकारी गण, संभागीय पदाधिकारी गण, जिला पदाधिकारी गण, ब्लॉक पदाधिकारी एवं समस्त गुरु भाई ,गुरु बहने एवं नए मां के भक्तों की उपस्थित रही|
संवाददाता तरवर सिंह की खास रिपोर्ट
