36 घंटे बाद भी नहीं मिले दोनों पुलिसकर्मियों के शव, MP की क्षिप्रा नदी में जारी है सर्च अभियान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

36 घंटे बाद भी नहीं मिले दोनों पुलिसकर्मियों के शव, MP की क्षिप्रा नदी में जारी है सर्च अभियान

उज्जैन में शनिवार को शिप्रा नदी में कार गिरने से लापता हुए 2 पुलिसकर्मियों की तलाश अब भी जारी है। सोमवार को एक बार फिर एनडीआरएफ के 30, होमगार्ड के 20 से ज्यादा और शिप्रा तैराक दल के करीब 22 लोगों की टीम उनकी तलाश में जुटी है।

मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार देर रात हुए हादसे के 36 घंटे के बाद भी एएसआई ओर महिला कांस्टेबल के शव नही मिल पाए हैं। हालांकि प्रसासन सहित एनडीआरएफ,होमगार्ड और गोताखोरों के करीब 72 लोग तलाश में लगे हुए हैं। सोमवार हादसे का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमे पुलिस की सफेद कलर की कार पुल से गिरते दिखाई दे रही है। इसके पहले रविवार को उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल से ढाई किलोमीटर दूर विक्रांत भैरव के पास से निकाला था। बताया जा रहा है कि उज्जैन के बड़े पूल पर लाइट ओर बेरिकेडिंग ना होने से कार अनियंत्रित होकर गिरी होगी और सम्भवतः थाना प्रभारी कार का दरवाजा खोलकर कूद गए थे।

 

मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार देर रात हुए हादसे के 36 घंटे के बाद भी एएसआई ओर महिला कांस्टेबल के शव नही मिल पाए हैं। हालांकि प्रसासन सहित एनडीआरएफ,होमगार्ड और गोताखोरों के करीब 72 लोग तलाश में लगे हुए हैं। सोमवार हादसे का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमे पुलिस की सफेद कलर की कार पुल से गिरते दिखाई दे रही है। इसके पहले रविवार को उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल से ढाई किलोमीटर दूर विक्रांत भैरव के पास से निकाला था। बताया जा रहा है कि उज्जैन के बड़े पूल पर लाइट ओर बेरिकेडिंग ना होने से कार अनियंत्रित होकर गिरी होगी और सम्भवतः थाना प्रभारी कार का दरवाजा खोलकर कूद गए थे।

 

उज्जैन में शनिवार को शिप्रा नदी में कार गिरने से लापता हुए 2 पुलिसकर्मियों की तलाश अब भी जारी है। सोमवार को एक बार फिर एनडीआरएफ के 30, होमगार्ड के 20 से ज्यादा और शिप्रा तैराक दल के करीब 22 लोगों की टीम उनकी तलाश में जुटी है। रविवार को दिनभर चले रेस्क्यू टीम एसआई मदनलाल निमामा और कॉन्स्टेबल आरती पाल को ढूंढ नहीं सकी। इस दौरान करीब 3 किलोमीटर दूर भृतहरि गुफा के सामने घाट के पास कार नंबर MP13 CC 7292 का बंपर घटना स्थल से मिला है। पुलिस टीम मौके पर है। संभावना जताई जा रही है कि कार भी आसपास हो सकती है। रविवार शाम के बाद अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू बंद कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि शनिवार रात ब्रिज के पास एएसआई लोकेश सिंह तोमर तैनात थे। इसी दौरान सफेद रंग की कार पुल पर पहुंचते ही असंतुलित हुई। रेलिंग नहीं होने से कार नीचे नदी में जा गिरी। पानी का बहाव इतना तेज था कि नदी में गिरते ही कार डूब गई। सूचना मिलते ही एसपी प्रदीप शर्मा, निगमायुक्त अभिलाष मिश्रा, अपर आयुक्त संतोष टैगोर, एसडीई आर एफ, होमगार्ड, नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंचीं। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

Anvi News
Author: Anvi News

Leave a Comment

और पढ़ें