पर्यूषण पर्व के समापन पर श्रीजी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जगह-जगह हुआ स्वागत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पर्यूषण पर्व के समापन पर श्रीजी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जगह-जगह हुआ स्वागत

 

बाजना में जैन समाज द्वारा पर्यूषण पर्व के समापन पर महावीर स्वामी को विमान में बैठाल कर शोभा यात्रा निकली गई बाजना के जैन समाज बंधु शामिल थे जैन मंदिर परिसर से विमान में बैठे महावीर स्वामी की भव्य आरती उतारी गई उसके बाद ग्राम में शोभायात्रा प्रारंभ की गई शोभा यात्रा में डीजे शामिल था उसकी ध्वनि पर जैन समाज के धार्मिक गीत गाए जा रही थी युवक युवतियों धार्मिक गीतों की ध्वनि में नृत्य कर रही थी वहीं बेटियां डांडिया नृत्य कर रही थी बस स्टैंड होते हुए यह शोभायात्रा पूरे ग्राम में निकाली गई जगह-जगह जैन समाज ने अपने दरबारी पर रंगोली सजाकर स्वागत किया पुनः वापस जैन मंदिर में शोभा यात्रा का समापन किया गया यहां जैन बंधुओ ने एक दूसरे से मिलकर क्षमा याचना मांगी जो वर्ष भर में गलतियां भूल हुई हैं उन्हें आपसी बातचीत करके समाप्त करें एवं क्षमा करें अध्यक्ष नंदन कुमार जैन मनोज जैन प्रमोद जैन सुरेश जैन पवन जैन राजू जैन अनूप जैन एवं समस्त जैन कार्यक्रम समाज मौजूद रही

बाजना से नीरज चौबे की रिपोर्ट

Anvi News
Author: Anvi News

Leave a Comment

और पढ़ें