#बड़ी खबर: पुलिस की कैद से राइफल लेकर फरार हुआ कुख्यात अपराधी, छतरपुर में सोते रह गए पुलिसकर्मी; मचा हड़कंप, पहले भी आरोपी कर चुका है पुलिस पर फायरिंग…,4 पुलिसकर्मी नपे, एसपी ने आरोपी पर किया 10 हजार का इनाम घोषित
#छतरपुर। सुबह सुबह छतरपुर से बड़ी खबर निकल कर सामने आई और साथ ही छतरपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां देर रात्रि जिला अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती खूंखार आरोपी रविन्द्र सिंह परिहार पुलिसकर्मी की जेब से चाबी निकालकर फरार हो गया। आरोपी ने गेट खोलने से पहले मोबाइल से बात की और फिर इसके बाद वार्ड का गेट बाहर से बंद कर पुलिसकर्मी की राइफल लेकर मौके से फरार हो गया।
रविंद्र कुख्यात ही नहीं काफी शातिर भी है। अस्पताल के कैदी वार्ड से भागने के दौरान उसने बाहर से दरवाजे पर कुंडी भी लगा दी थी, जिससे पुलिसकर्मी उसका पीछा ना कर पाएं। सुबह होने पर पुलिस की दूसरी टीम पहुंची और दरवाजा तोड़कर बाकी पुलिसकर्मियों को अंदर से बाहर निकाला गया।
#घटना की जानकारी लगते ही एसपी अगम जैन, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी सहित पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
#गौरतलब हो कि रविंद्र सिंह परिहार पहले से ही पुलिस पर फायरिंग और अन्य अपराधों में शामिल रहा. कुछ दिनों पहले उसने देरी रोड पर पांच थानों की पुलिस टीम पर फायरिंग कर फरार होने का दुस्साहस किया था. तब उसके सिर पर 30 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. छतरपुर पुलिस ने इनामी अपराधी रविन्द्र परिहार का शॉर्ट एनकाउंटर करने के बाद गिरफ्तार कर लिया था जब से वह जेल में था जहां से उसे जिला अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां से वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर देर रात्रि फरार हो गया है। आरोपी रविंद्र सिंह ओरछा रोड थाना क्षेत्र देरी ग्राम का निवासी है।
#हालांकि लापरवाही मामले में ड्यूटी पर तैनात 4 आरक्षको को सस्पेंड कर दिया गया है… जानकारी अनुसार राकेश अहिरवार, हरिश्चंद्र अहिरवार, पंकज तिवारी और शिवम शर्मा पर निलंबन की कार्यवाही की गई है वहीं आरोपी की गिरफ्तारी पर एसपी अगम जैन ने 10 हजार का ईनाम भी घोषित कर दिया है।आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कई टीमें बना दी हैं। एसपी अगम जैन का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जल्द ही हमारी टीम आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।
संभाग ब्यूरो विजय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
